Connect with us

उत्तराखण्ड

कोरोना का बढ़ता प्रकोप, फिर आये नए मामले-दो की मौत

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है राज्य के 11 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 239 नए मामले सामने आए हैं वही चिंताजनक है कि राज्य में आज दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई दोनों मरीज ऋषिकेश एम्स में भर्ती थे।राज्य में आज कोरोना के 239 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1639 पहुंच गई है।

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 239 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि आज 264 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 13.61% पर पहुंच गई है।जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 115 ,हरिद्वार से 25, नैनीताल जिले में 40, उधमसिंह नगर से 12, पौडी से 11 ‘ टिहरी से 01 , चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 04 , अल्मोड़ा 05 , बागेश्वर से 0, चमोली से 02, रुद्रप्रयाग से 01 ,उत्तरकाशी से 23 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ें -  रुड़की में चीनी माझे की चपेट में आए बच्चा और बुजुर्ग, हादसों के बाद भी बिक्री में नहीं रोक
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News