कुमाऊँ
कोरोनाकाल में मदद को बढ़ाये हाथ,40 परिवारों को बांटा राशन
अल्मोड़ा। धीरेन्द्र कुमार पाठक ग्राम सभा सल्ला रौतेला शीतलाखेत द्वारा ग्राम सभा सल्ला रौतेला शीतलाखेत अल्मोड़ा में लगभग 35-40 परिवार चिन्हित करते हुए प्रति परिवार लगभग1000-00 का राशन सामग्री अपने खर्च से वितरित करने कार्य किया जा रहा है कोरोनाकाल में मानवता के दृष्टिगत यह मदद की जा रही हैऔर परिवारों की जरूरत को भी ध्यान में रखा जा रहा है । ग्रामसभा सल्ला रौतेला के ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला पाठक पूर्व प्रधान, गिरीश राम सरपंच पंकज पाठक ,व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश पाठक व पूर्व सरपंच गोविन्द सिंह मेहरा प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पाठक द्वारा कोरोना काल में की जा रही सहायता पर साधुवाद प्रकट किया है । पूर्व प्रधान दिनेश पाठक द्वारा भी प्रसन्नता व्यक्त की गई है।
श्री पाठक ने बताया कि लगभग 35-40 परिवार को चिन्हित करते हुए यह कार्य किया जा रहा है धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा कहा गया है और जरूरत पड़ने पर सहायता दी जाएगी। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष व महामंत्री फैडरेशन पुष्कर सिंह भैसोड़ा व जिला मंत्री पंकज जोशी व शिक्षा समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जोशी व सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी व फैडरेशन गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राम सिंह गैंडा, गुरु जी रा इ का शीतला खेत डॉ ललित चन्द्र पाठक जिला उपाध्यक्ष एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा मुकेश कुमार जोशी द्वारा भी इस नेक कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की है । धीरेन्द्र कुमार पाठक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और विभिन्न संगठनों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।