कुमाऊँ
रामगंगा का जल स्तर बढ़ने से शवदाह में परेशानी
थल,(पिथौरागढ़)। रामगंगा नदी का जलस्तर बढने से शवदाह करने में परेशानी होने लगी है। सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण गोपाल पन्त ने बताया की पहले नदी खुली थी अब दिवार लगने से नदी के किनारे जगह न होने तथा बारिश मे जलस्तर बढने से नदी लोग जा नहीं सकते और दिवार के इस पार शव जला नही सकते जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पढेगा, अभी बारिश शुरू ही हुई है जबकि तीन महीने पूरे बारिश के है सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण गोपाल पन्त नै प्रशासन से माग की है की शवों को जलाने के लिये उचित व्यवस्था करी जाये जिससे घाटों मे शवों का अंतिम संस्कार हो सके, रामगंगा नदी का जलस्तर बढने नदी मे शवों को जलाने के लिये जगह नहीं होती है जिससे शवदाह करने आये लोग शवों अधजला छोडे जाने पर मजबूर होते है क्योंकि बारिश से जल स्तर बढने से नदी के किनारे लगाई चिता बह जाती है।
रिपोर्ट-अनिल कार्की