Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

भारतीय पुरुष हाॅकी टीम ने 41 साल बाद टोक्यो ओलंपिक में भारत को दिलाया कांस्य पदक

रानीखेत । टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हाॅकी टीम ने जर्मनी को 1-0 से हराकर भारत को 41साल बाद कांस्य पदक दिलाया। गुरुवार को हाॅकी संघ के अध्यक्ष अगस्त लाल साह के नेतृत्व में जिला हाॅकी संघ, रानीखेत (अल्मोड़ा) ने कार्यक्रम कर भाारतीय पुरुष हाॅकी टीम को कांस्य पदक जीतने पर बधाइयां देते हुए मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। खेल प्रेमियों ने
हाॅकी के स्वर्णिम दिनों को याद करते हुए आशा जताई कि हाॅकी का वह स्वर्णिम दौर दोबारा वापस आयेगा।

अध्यक्ष अगस्त लाल साह ने कहा कि 1980 के मॉस्को ओलंपिक खेलों के बाद यह भारत का पहला ओलंपिक हॉकी पदक है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक के इतिहास में यह भारतीय हॉकी का तीसरा कांस्य पदक है। इससे पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यह कारनामा 1968 और 1972 में कर दिखाया था। कार्यक्रम में खेल प्रेमियों ने महिला हाॅकी टीम को भी शुभकामना देते हुए कहा कि कल भारत की बेटियाँ भी हाॅकी में भारत के लिए पदक पक्का करेंगी।

जिला हाॅकी संघ रानीखेत ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पुरूष एवं महिला हाॅकी टीम को ओलम्पिक के लिए प्रायोजित किया इस अवसर पर गोविन्द सिंह बिष्ट, हरीश मनराल, एन.आई.एस. दीपक मेहरा, एन.आई.एस. मनोज मेहरा, ललित बिष्ट, मनीष कनौजिया, हेमन्त सिंह बिष्ट, दीप उपाध्याय, राहुल नेगी, मन्टु भाई , ललित नेगी, उमेश जोशी, कुलदीप कुमार, हिमांशु रावत, राजु, सोनू सिद्दीकी के साथ रानीखेत के सभी खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-बलवंत सिंह रावत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  युवती ने 16 साल बाद पिता पर लगाया छेड़खानी का आरोप, छोटी सी उम्र से छुपाया था यह दर्द
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News