Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

रोड दुरूस्त को लेकर कांग्रेस का सांकेतिक प्रदर्शन

अल्मोड़ा। विगत पांच माह से बदहाल पड़ी जेल रोड को दुरूस्त करने की मांग को लेकर कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला और जिला सचिव दीपांशु पाण्डे ने आज जेल रोड में खड़े होकर सांकेतिक प्रदर्शन किया।इस अवसर पर कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि लगभग पांच माह पूर्व पेयजल लाईन डालने के लिए सम्बन्धित विभाग ने नारायण तेवाड़ी देवाल से सांई मन्दिर तक की रोड खोद डाली,पेयजल लाईन पड़ने के आज चार माह बाद भी इस सड़क का ना तो सुधारीकरण किया गया और ना ही इसमें डामरीकरण का कार्य हुआ।उन्होंने इसे स्पष्ट तौर पर सम्बंधित विभाग और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही करार दिया।श्री रौतेला ने कहा कि अल्मोड़ा की यह मुख्य सड़क आज रोखड़ बनकर रह गयी है जिसमें कंकड़,पत्थर और मिट्टी के अलावा कुछ नहीं है।कितने दोपहिया वाहन चालक इसमें रपटकर चोटिल हो चुके है और सड़क से उठते धूल के गुबार जहां एक ओर लोगों के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव डाल रहे हैं वहीं सड़क की धूल और बारिश होने पर सड़क की गन्दगी लोगों के मकानों में जा रही है।

उन्होंने कहा कि पूर्वी पोखरखाली, दरबारी नगर,एन टी डी,शैल,घुरसों,बल्टा,कसारदेवी सहित दर्जनों गावों के सैकड़ो लोग इस सड़क से गुजरते हैं।ऐसे में सम्बन्धित विभागों द्वारा इस सड़क को ऐसी स्थिति में छोड़ना गम्भीर लापरवाही है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के भीतर इस सड़क का सुधारीकरण एवं डामरीकरण नहीं हुआ तो कांंग्रेस पार्टी आन्दोलन करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग की होगी।

विदित हो कि यह सड़क अल्मोड़ा की मुख्य सड़क है जो विभागों की लापरवाही के कारण पिछले पांच महीनों से बदहाल स्थिति में पड़ी है।सोचनीय है कि सम्बन्धित विभागों के बड़े बड़े अधिकारी इस रोड से गुजरते हैं पर लगातार अनदेखी के कारण शहर की मुख्य सड़क आज दयनीय स्थिति में है।अब देखने वाली बात यह है कि कब विभाग जागता है और इस रोड का कायाकल्प होता है।

यह भी पढ़ें -  गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, सीएम धामी ने किया स्वागत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News