कुमाऊँ
देसी शराब के 40 पव्वे के साथ तस्कर गिरफ्तार
जहां कोरोना के चलते राज्य में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं शराब की दुकानें बंद होने के बाद यहां पर अवैध रूप से शराब की बिक्री शुरु हो चुकी है, और अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। बता दें कि एक ऐसा ही मामला रुड़की का सामने आया है ,जहां सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोनाली पार्क में स्कूटी पर शराब बेच रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आदित्य निवासी ब्रह्मपुर कोतवाली रुड़की है। पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी से देशी शराब के 40 पव्वे बरामद किए हैं। इसके बाद आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पास ही में एक बाउंड्रीवाल के पीछे झाड़ियों में शराब की पेटियां छिपा रखी है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर देशी शराब की सात पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने आदित्य निवासी ब्रह्मपुर पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में शराब की बंदी होने के चलते शराब की डिमांड बढ़ गई है। इसके चलते ही वह अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं।