Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

बेलुवाखान में विकास के नाम पर इंद्रा और चम्पा ने छोड़ी दावेदारी, शांति पांडे बनीं निर्विरोध बीडीसी

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। हरिद्वार को छोड़कर राज्य के बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को नाम वापसी का दौर चला। शाम तीन बजे तक कुल 1313 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। नाम वापसी के बाद अब ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि किसे मुकाबले में रहना है और कौन निर्विरोध चुना गया है।

इसी क्रम में नैनीताल जिले की बेलुवाखान ग्रामसभा से बीडीसी पद पर खड़ी दो महिला प्रत्याशियों इंद्रा मेहरा और चम्पा गैड़ा ने भी नाम वापस ले लिया। इंद्रा मेहरा ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए शांति पांडे को निर्विरोध जीत दिलाने के मकसद से यह कदम उठाया है। उनका मानना है कि शांति पांडे क्षेत्र के लिए बेहतरीन काम कर सकती हैं और इसी सोच के साथ उन्होंने नामांकन वापस लिया है।

अब आगामी 14 जुलाई को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। 24 जुलाई को मतदान होगा और इसके नतीजे 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह है और लोग अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को जिताने की रणनीति में जुट चुके हैं।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़कर सीएम धामी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, कार्बेट में लगवाए हजार पौधे

More in उत्तराखण्ड

Trending News