Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

सिंचाई नहर में गिरा मासूम, 300 मीटर तक बहने के बाद दर्दनाक मौत

डोईवाला में दर्दनाक हादसा: सिंचाई नहर में गिरकर मासूम की मौतडोईवाला के माजरी ग्रांट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां खेलते-खेलते दो वर्षीय बच्चा सिंचाई नहर में गिर गया। मासूम करीब 300 मीटर तक बहता हुआ इंटर कॉलेज के पास एक खेत में पहुंच गया। खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान की नजर जब उस पर पड़ी, तो हड़कंप मच गया। आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला गया। हालत गंभीर देखकर उसे तुरंत जौलीग्रांट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।माजरी ग्रांट के ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि मृतक बच्चा सक्षम, प्रवीण निवासी माजरी ग्रांट का पुत्र था। खेलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा। जब तक किसी को इस घटना की भनक लगती, तब तक वह पानी के तेज बहाव में बहकर दूर जा चुका था। जैसे ही किसान ने बच्चे को बहते हुए देखा, उसने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसे बचाने की कोशिश की गई।इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चे की मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर लालतप्पड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में गम और सदमे का माहौल पैदा कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गौ-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दो फरार

More in उत्तराखण्ड

Trending News