कुमाऊँ
प्रेरणादायी कदम: बागेश्वर के इस गांव से लें सीख
बागेश्वर। कोरोना अब गांवों की तरफ बढ़ने लगा है। ऐसे में ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये खुद प्रयास शुरू कर दिये हैं। यही नहीं बल्कि अपने गांव में खुद ही लाकडाउन लगा दिया है। उन्होंने यह भी तय किया कि जो ग्रामीण नियम तोड़ेगा उसे जुर्माना भी भरना होगा।
विदित हो कि लोग कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे और कोरोना पॉजिटिव होकर भी नियमों को तोड़कर घूम रहे हैं या नियमों का पालन करने से बच रहे हैं। ऐसे लोगों को बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील के ढोक्टीगांव के ग्रामीणों से सीख लेनी चाहिए, जहां ग्रामीणों ने स्वयं ही अपने गांव में एक सप्ताह का लाकडाउन लगाने का फैसला लिया है, ताकि कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जाए। यहाँ पर गाँव वालों ने बैठक करके ये निर्णय लिया कि 25 मई से 1 जून तक लॉक डाउन लगाएंगे । इस बीच अगर कोई फालतू घूमता हुआ पाया गया तो ग्राम पंचायत उससे जुर्माना वसूलेगी । उन्होंने कहा जिसे जो खरीदना है वह खरीद ले,आज से 1 जून तक कोई सामान लेने को बाहर न निकले । क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इस गाँव में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसलिए गांव वालों ने ये कठिन फैसला लिया।
रिपोर्ट-दीपक मेहता