Uncategorized
गैरसैंण विकास परिषद की प्रगति समीक्षा बैठक में अपूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश।
चमोली। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी, चमोली/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी गैरसैंण विकास परिषद, उत्तराखंड डॉ अभिषेक त्रिपाठी द्वारा विकास भवन परिसर में गूगल मीट के माध्यम से गैरसैंण विकास परिषद् के अन्तर्गत कार्यदायी संस्थाओं को वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में पूर्व की बोर्ड बैठकों में अनुमोदित कार्यों एवं योजनाओं के सापेक्ष आवटिंत धनराशि की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण निर्माण विभाग, लघु सिचांई विभाग, सिंचाई खण्ड, जिला पचांयत अल्मोड़ा, परियोजना खण्ड, सिचांई विभाग, खण्ड विकास अधिकारी गैरसैंण/ चौखुटिया, एवं नगर पंचायत गैरसैंण की पूर्व एवं वर्तमान कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य से पूर्व एवं कार्य समाप्त होने के उपरान्त फोटोग्राफ्स के साथ रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्य मार्गो पर बचे हुए कार्य अविंलब पूर्ण कर लिये जांए। कार्यो को पूर्ण करने हेतु आपसी सामजंस्य स्थापित करने के निर्देश भी दिये गये। इसके अतिरिक्त उन्होने सभी कार्यदायी सस्थाओं को आरसीसी मार्ग, खड़िजा, इंटरलॉकिंग टाईल्स , स्ट्रीट लाइट, शौचालय आदि कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर परियोजना निदेशक आंनद सिंह , जिला विकास अधिकारी, कमलेश कुमार पंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



