Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

आईपीएल में लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा

आईपीएल की शुरुआत के बाद से देश में फिर से सट्टा बाजार सक्रिय हो चुका है जिसकी वजह से आईपीएल के मैच में सबसे ज्यादा पैनी नजर सटोरियों की होती है और साथ ही पुलिस भी इन सटोरियों के ऊपर बारीकी से नजर रखे हुए होते हैं। कुछ दिन पहले भी नगरीय पुलिस द्वारा सटोरियों को पकड़ा गया था। रविवार की रात फिर तीन सटोरिए हत्थे लगे हैं। साथ में हज़ारों रुपए व मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।आईपीएल को भारत में लगभग हर क्रिकेट प्रेमी पसंद करता है। सट्टेबाज़ इसे अपने मतलब से पसंद करते हैं। शहर की अलग-अलग जगहों पर लोग इसके नाम पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हैं। जिसमें खेल के अन्य-अन्य पहलुओं पर रुपए लगाए जाते हैं। हल्द्वानी पुलिस ने ऐसे ही धंधों को रोकने के लिए अपनी निगरानी पुख्ता की हुई है।

रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एसओजी सुधीर कुमार के अनुसार क्षेत्र में करीब शाम छह बजे उपनिरीक्षक दीवान सिंह, कांस्टेबल नारायण वर्मा, कांस्टेबल छोटेलाल, कांस्टेबल धीरज कुमार ने लाइन नंबर 17 तिराहे के पास निरीक्षण पर थे। इसी दौरान बुध बाजार चिराग अली शाह मजार के पास गली में सट्टा लगाते कुछ लोग दिखाई दिए।सूचना मिली तो पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। चुपके से जाकर गली में बैठे तीन को दबोचा गया। जिसके बाद बाज़ार में हड़कंप मच गया। दरअसल यहां लोग पहुंचकर सट्टा लगा रहे थे और पैसे दे रहे थे। अब पुलिस ने उनके पास से 8400 रुपए व मोबाइल फोन बरामद किए। फोन में ऑनलाइन सट्टे का एप्लीकेशन मिला।नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम उबैस उर्फ छोटे, युसूफ खान व मो. बेकस बताया। पकड़े गए आरोपितों का 13 जुआ अधिनियम में कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। हल्द्वानी पुलिस सट्टेबाजों को गिरफ्त में लाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News