Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

जागेश्वर (अल्मोड़ा)मंदिर समूह शर्तो के साथ खुलेगा

जिलाधिकारी की सशर्त अनुमति देने के बाद जागेश्वर मंदिर समूह सभी श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया है। लेकिन वर्तमान में केवल मंदिर दर्शन की ही अनुमति दी गयी है। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का मुख्य प्रवेश द्वार पर आधार कार्ड के साथ पंजीकरण किया जाएगा और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी।


कोविड प्रोटोकॉल के बीच जागेश्वर मंदिर में आज से दर्शन की अनुमति दे दी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा जागेश्वर मंदिर समूह को कोरोना नियमों का पालन करने हुए क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न चरणों में खोलने की अनुमति देने के बाद विधिवत रूप से मंदिर समूह को दर्शन के लिए खोल दिया गया। आज कई लोगों ने मंदिर के दर्शन किये। बताते चले कि इससे पूर्व जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति और उप जिलाधिकारी द्वारा सयुंक्त रूप से जिलाधिकारी महोदय को मंदिर खोलने के सम्बंध में प्रस्ताव दिया गया था। इसके बाद जिलाधिकारी ने मंदिर को खोले जाने के लिये सशर्त अनुमति दे दी है।


जिलाधिकारी की सशर्त अनुमति देने के बाद जागेश्वर मंदिर समूह सभी श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया है। लेकिन वर्तमान में केवल मंदिर दर्शन की ही अनुमति दी गयी है। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का मुख्य प्रवेश द्वार पर आधार कार्ड के साथ पंजीकरण किया जाएगा और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष भगवान भट्ट ने बताया ​कि अगर किसी श्रद्धालु में यदि कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार आदि पाए जाते हैं तो तत्काल ऐसे व्यक्ति व उसके साथ आये लोगों का प्रवेश रोकने के साथ ही इस सबंध में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित किया जाएगा। मंदिर दर्शन सुबह 7 बजे से साम 6 बजे तक ही होंगे उसके बाद किसी को भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा


मंदिर दर्शन के दौरान कोई भी पुजारी श्रद्धालु के संपर्क में नहीं रहेगा और मंदिर के अंदर जल चढ़ाना, टीका लगाना, घंटी बजाना, प्रसाद लेना और देना पूर्व की ही भाँति प्रतिबंधित रहेंगे।। मंदिर परिसर में गर्भ गृह में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।कोई भी बाहरी सामग्री मंदिर के अंदर नहीं ले जा सकेगी, प्रवेश द्वारा पर ही सामग्री को रखने की व्यवस्था जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा की जाएगी। वही ऑनलाइन पूजा कार्य पूर्व की ही भाँति ही रहेगी।


अनावश्यक रूप से कोई भी व्यक्ति मंदिर के अंदर नहीं बैठे रहेगा दर्शन के लिये केवल 10 मिनट का समय दिया जाएगा। मंदिरों में प्रवेश को सीमित औ व्यवस्थित करने के लिये बैरियर बनाए जाएंगे। सप्ताह में दो दिन पूरे मंदिर परिसर को जागेश्वर मंदिर समिति द्वारा सेनेटाइज करवाया जाएगा। आने वाले श्रद्धालुओं के लिये हैंड सेनेटाइजेशन की व्यवस्था मंदिर प्रवेश द्वार पर भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा की जाएगी, और मंदिर दर्शन करने आने वाले लोगों का थर्मल स्कैनर से तापमान चै​क किया जायेगा। मंदिर दर्शन की व्यवस्था केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अधीन रहेंगी, किसी भी नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News