कुमाऊँ
दवाइयों की कालाबाजारी को लेकर मेडिकल स्टोर के मालिक को भेजा जेल
हल्द्वानी। कोरोना के बुरे समय में दवाइयों को लेकर कई मेडिकल स्टोर वाले दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे थे, जिसकी सूचना मिलने के बाद शासन प्रशासन के द्वारा ऐसे लोगों को जेल भेज दिया गया । लेकिन उसके बावजूद भी वह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, ऐसा ही मामला हल्द्वानी का भी है। यहां पर एक मेडिकल स्टोर संचालक जेल में बंद है, मगर उसकी शॉप धड़ल्ले से खुली पाई गई। हुआ ये कि हाल में जब हल्द्वानी में दवा की कालाबाजारी, ओवररेटिंग और प्रतिबंधित दवाओं के लिहाज से शिकायतें मिली थी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा कैंसर अस्पताल के पास स्थित सेंट्रल मेडिकल स्टोर पर छापा मारा था। जहां कई अनियमितताएं मिली। इसके बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। जब इन गतिविधियों के संबंध में लगे आरोप सही पाए गए तो उक्त मेडिकल स्टोर संचालक व सेल्समैन को जेल भेज दिया गया था। इसके बाद अग्रिम आदेशों तक मेडिकल स्टोर को आदेश दिए गए थे कि स्टोर के संचालन पर ही रोक लगा दी थी। मगर दवा खरीदने बेचने पर रोक के बावजूद मेडिकल स्टोर संचालित होता मिला। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर स्टोर खोलने वाले को नोटिस थमाया।