कुमाऊँ
जल जीवन मिशन: बिना ग्राम प्रधान की सहमति से हो रहे काम,नाराज प्रधान संगठनों ने दिया ज्ञापन
हल्दूचौड़। भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल चलाई जा रही है।प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों के औऱ विभाग के कुछ अधिकारियों के द्वारा ग्राम सभा स्तर पर ग्राम प्रधानों की जानकारी के बिना केवल कुछ लोगो के ही काम किए जा रहे है।जिससे असंतुष्ट होकर हल्द्वानी के ग्राम प्रधानों ने प्रधान सगठन की अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणि नेगी के नेतृत्व में बिना ग्राम प्रधानों के संज्ञान में लिये जल जीवन मिशन जिसमे भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ग्राम सभा स्तर पर जो पेयजल समितियों का गठन किया गया था। गाइडलाइन के अनुसार ग्राम प्रधान अध्यक्ष और ग्राम पंचायत अधिकारी समिति का सचिव होता है, कुछ ग्रामीणों को समिति के सदस्य बनाना था, पेयजल समिति के हिसाब से ही ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य योजनाओं का कार्य किया जाना था, मगर स्थानीय प्रशासन औऱ संबंधित विभाग की मिलीभगत और लापरवाही से केवल सत्ता पक्ष के कुछ चुनिंदा लोगो के कार्य किए जा रहे हैं ।
ग्राम प्रधानों के कहने के बाद भी गाँवो में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है इसके विरोध में आज हल्द्वानी विकास खण्ड के प्रधान संगठन के प्रधानों के द्वारा विभाग के अधिकारियों का घेराव किया गया और इस संदर्भ में ज्ञापन दिया गया हैं। मौके पर ग्रामप्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी ,ग्राम प्रधान संगठन के जिला प्रतिनिधि हरेन्द्र असगोला,ग्रामप्रधान संगठन के महामंत्री रामलाल ,ग्रामप्रधान सगठन सचिव सचिन कुमार ,ग्रामप्रधान मीना भट्ट ,ग्रामप्रधान रमेश चंद्र ,ग्रामप्रधान विपिन जोशी ,ग्राम प्रधान विनीता नॉला ,ग्रामप्रधान लीला बिष्ट , प्रधान तनुजा पाण्डे,प्रधान केशव पंत आदि लोग मौजूद थे।