Connect with us

Uncategorized

जल निगम करेगा ग्रामीण क्षेत्र से बिलों की वसूली

मीनाक्षी

हल्द्वानी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब जल निगम को पेयजल का बिल देना होगा। जल जीवन मिशन की योजनाओं को पूरा कर विभाग ने बिल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पेयजल सप्लाई के साथ ही लाइन मेंटेनेंस का काम भी निगम ही करेगा। शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जल संस्थान अभी तक पानी के बिल की वसूली करता है। जल निगम पूर्व में पेयजल लाइन बनाने के बाद इन्हें जल संस्थान को हस्तांतरित करता रहा है। वहीं अब निगम खुद पानी के बिलों की वसूली करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जेजेएम के तहत बनाई गई योजनाओं को चिन्हित किया गया है। हल्द्वानी में जल निगम ने नौ योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बेहतर किए जाने का काम किया है। इसके तहत लाइन बिछाने के साथ ही पानी की सप्लाई बढ़ाने के लिए नए ट्यूबवेल बनाए हैं। अब विभाग इनसे जुड़े उपभोक्ताओं से बिल की वसूली करने जा रहा है। इसके लिए नए दिए गए कनेक्शन के साथ ही जल संस्थान के पुराने कनेक्शन की सूची बनाई जा रही है। इसके पूरा होते ही मानक के अनुसार उपभोक्ताओं से विभागीय कार्यालय में बिल जमा होने शुरू हो जाएंगे। जल निगम के अधिशासी अभियंता अशोक प्रजापति ने बताया कि जेजेएम की योजनाओं में पानी का बिल विभाग जमा कराएगा। जल्द ही बिल भेजना शुरू किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बारिश की मामूली बौछार ने जल निकासी व्यवस्था की खोली पोल, कुछ मिनट की बारिश में हुआ ऐसा हाल तो केसा होगा आने वाला मानसून काल

More in Uncategorized

Trending News