कुमाऊँ
दमुवाढूँगा क्षेत्र के लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए जन जागृति अभियान जारी
हल्द्वानी। जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा क्षेत्र के लोगों को मालिकाना हक दिलाने के लिए जन जागृति अभियान के तहत मित्रपुरम कॉलोनी दमुआढुंगा में बैठक व जनसंपर्क किया गया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 13 मई 2020 को अधिसूचना जारी कर कांग्रेस शासन में 20 दिसंबर 2016 को जारी अधिसूचना जिसमें सर्वेक्षण व अभिलेख क्रियाओं को शुरू करने का आदेश किया था,उसमें रोक लगाकर मालिकाना हक छीनने का काम किया।
श्री बल्यूटिया ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को पूरे प्रकरण के बारे में बताने के साँथ-साँथ उनके अधिकारों के बारे में सजग किया जा रहा है ताकि कोई गुमराह ना कर सके। मालिकाना हक ना होने से जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के लोग केंद्र व राज्य की लाभकारी योजना का लाभ नही ले पा रहे है, और ना ही उनको स्थाई प्रमाण पत्र व जाती प्रमाण पत्र मिल पा रहा है, ऊपर से बिजली कनेक्शन के नाम पर तिगुना मार्जिन वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा के लोगों को मालिकाना हक नही मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में पूर्व प्रधान महेशानंद, जीवन चंद तिवारी, के०एन०पाण्डे, राहुल आर्य,जगदीश भारती,एम०पी०जोशी,विशन मौर्य, प्रेमपाल मौर्य, सीमा मेहता,कमलेश मौर्य, अशोक मौर्य, दीपक मौर्य, देवकी मौर्य, लक्ष्मी मौर्य, सपना मौर्य, दुर्गा मौर्य, राजकुमारी मौर्य, पुष्पा मौर्य, शहर पाल मौर्य, अशोक मौर्य,, चंद्रपाल मौर्य आदि मौजूद रहे।