उत्तराखण्ड
एसएसबी से प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन की जन जागरण रथ यात्रा पहुंची लोहाघाट, सरकार के लिए कही ये बात
एसएसबी से प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन की जन जागरण रथ यात्रा मंगलवार को लोहाघाट पहुंची। इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों को उपेक्षित करार दिया। कहा कि सरकार को उनके संघर्ष का इंतजार खत्म करना चाहिए।
मंगलवार को गुरिल्ला संगठन के केंद्रीय मंत्री और जिलाध्यक्ष ललित मोहन बगौली के नेतृत्व में जनजागरण यात्रा ने ऋषेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर पूरे बाजार में रथ को घुमाया। जनसभा के दौरान गुरिल्लाओं ने कहा कि 17 साल लंबे आंदोलन और पांच हजार दिन लगातार धरने के बाद भी सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गुरिल्लों के समायोजन के लिए प्रस्ताव तैयार करवाया गया। लेकिन सत्यापन के बाद भी सरकार ने समस्या का समाधान नहीं किया। राज्य सरकार ने गुरिल्लों के लिए स्वैच्छिक आपदा प्रबंधन बल गठन, लोक निर्माण विभाग में नियुक्ति, कृषि सहायक पदों में नियुक्ति के शासनादेश जारी किए। वहीं होमगार्ड, पीआरडी के माध्यम से नियुक्ति स्टेट इको टास्क फोर्स बनाने जैसे निर्णय लिए। जिसका अनुपालन नहीं हो पाया। यात्रा में सुरेश गहतोड़ी, गोपाल राणा, गोपाल सिंह मनराल, मोहन खर्कवाल, जीवन चंद्र जोशी, रुद्र सिंह भंडारी, ललित मोहन गहतोड़ी, खिलानंद पंत, किशोर चंद्र, लक्ष्मी, माया देवी, हीरा देवी रहीं।