Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

झांसा:15 दिन में डबल होगा पैसा,4 महीने में की ढाई सौ करोड़ की ठगी

राज्य में अभी तक की बड़ी खबरें सामने आ रही है बता दे उत्तराखंड एसटीएफ ने 250 करोड़ की बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए यूपी के नोएडा से एक आरोपी को पकड़ा है। हैरानी की बात ये है कि ठगी की सभी वारदातें सिर्फ 4 महीने के अंतराल में की गईं। महज कुछ ही महीने में ठगों ने रकम डबल करने का लालच देकर लोगों से ढाई करोड़ रुपये हड़प लिए। पुलिस की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं। इस ठगी को चीन की स्टार्टअप योजना के तहत बने ऐप से अंजाम देने की बात भी पता चली है।

ठगी की वारदात को “पावर बैंक ऐप” के जरिए अंजाम दिया गया। चीन की स्टार्टअप योजना के तहत बने “पावर बैंक ऐप” को अब तक भारत में करीब 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। ठगी करने वाले लोग पीड़ितों से पॉवर बैंक ऐप को डाउनलोड करने को कहते थे। बाद में उन्हें 15 दिन में पैसे डबल होने का लालच दिया जाता था। पिछले दिनों हरिद्वार के एक शख्स ने इसे लेकर पुलिस में केस दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने “पावर बैंक ऐप” में 15 दिन में पैसे डबल करने के लिए दो बार में 93 हजार और 72 हजार रुपये जमा किए थे, लेकिन पैसे न तो डबल हुए, न ही वापस मिले। पुलिस ने वित्‍तीय लेने-देन की जांच की तो 250 करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आई। इस मामले में पुलिस ने नोएडा से एक आरोपी पवन पांडेय को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 592 सिम कार्ड, 19 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड और एक पासपोर्ट बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी नें कहा किसी भी व्यक्ति को तहसील स्तर की समस्याओं के लिए न लगाने पड़े मुख्यालय के चक्कर,सुनी जन समस्याएं

लोगों से ठगी गई रकम को जालसाज क्रिप्‍टो करेंसी में बदलकर विदेश भेज रहे थे। इस मामले में उत्तराखंड में दो और बेंगलुरु में एक केस दर्ज है। देहरादून के एडीजी अभिनव कुमार ने कहा कि मामले में कुछ विदेशी लोगों के नाम भी सामने आए हैं। जांच एजेंसियों आईबी और रॉ को मामले की सूचना दे दी गई है। जिन विदेशी लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनके बारे में दूतावास से जानकारी मांगी जा रही है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News