कुमाऊँ
फांसी के फंदे पर झूला, बजाज फाइनेंस का कैशियर
रामनगर। यहां किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है बता दे कि मामला रामनगर के ग्राम चोर पानी स्थित जोशी कॉलोनी का है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए उस का पंचनामा भर कर शव को पीएम के लिज भेज दिया। पुलिस की जांच में मृतक का नाम योगेंद्र गुप्ता उम्र 24 वर्ष पुत्र राधा कृष्ण गुप्ता निवासी सेक्टर 63 गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश सामने आया है। पुलिस के अनुसार मृतक रामनगर स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में कैशियर के पद पर तैनात था। सीओ ने बताया कि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर उसे रामनगर भेज दिया है,घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है वहीं मृतक के फाइनेंस कंपनी में कार्य करने वाले सहयोगियों ने बताया कि मंगलवार को मृतक योगेंद्र ऑफिस आया था और दोपहर 12:00 बजे खाना खाने के लिए अपने कमरे पर गया था। काफी देर तक जब वह वापस ऑफिस नहीं आया तो उसको फोन किया गया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके बाद ऑफिस के कुछ लोगों ने घर पहुंच कर उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला जिस पर शक होने पर कुछ लोगों ने छत से मकान में जाकर देखा तो योगेंद्र कमरे के ऊपर बनी खिड़की से लटका हुआ था पुलिस विभिन्न दृष्टिकोण से जांच कर रही है।