उत्तराखण्ड
परिवहन विभाग और चम्पावत पुलिस नें लगाया संयुक्त नेत्र प्रशिक्षण शिविर
टनकपुर। प्रदेश मैं चलाये जा रहे 33 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत जनपद चम्पावत एसपी देवेंद्र पिंचा के निर्देशन मैं टनकपुर कोतवाली पुलिस एवं परिवहन विभाग ARTO टनकपुर की तरफ से संयुक्त निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया जिसमे लगभग 53 वाहन चालकों का नेत्र प्रशिक्षण किया गया।
सीओ अविनाश वर्मा नें मिडिया को जानकारी देते हुए बताया मेडिकल टीम के सहयोग से निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर मैं वाहन चालकों एवं स्वामियों का नेत्र प्रशिक्षण के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया वही नेत्र प्रशिक्षण के दौरान डॉ द्वारा नेत्र सम्बंधित जानकारी भी दी गई आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
इस दौरान उपजिला चिकित्सालय डॉ राकेश कुमार पाल, ठुलीगाड़ चौकी इंचार्ज दिलबर सिंह भंडारी, सीनियर एनफोर्समेंट सुपरवाइजर आनंद सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सोनिया नेगी, कांस्टेबल उमेश गिरी, कॉन्स्टेबल राकेश गिरी, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल