कुमाऊँ
बढ़ती महंगाई के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन
रामनगर। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रामनगर में रानीखेत रोड पर रसोई गैस सिलेंडर सड़क के किनारे रखकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा रसोई गैस डीजल व पेट्रोल के दाम आधे करने की मांग की।
मोर्चा के कार्यक्रम संयोजक श्री ललित ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकारों ने पेट्रोल डीजल ने भारी टैक्स लगाकर जनता की जेबें खाली कर दी हैं।
उन्होंने बताया कि देश में 1 लीटर डीज़ल पर केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर 50 रूपये तथा पेट्रोल पर 60 रूपये प्रति लीटर से भी अधिक का टैक्स वसूल रही है। वहीं दूसरी तरफ हवाई जहाज का ईंधन ए टी एफ पर सरकार लगभग 10 रूपये लीटर ही टैक्स लेती है। ऊंची उत्पादन लागत के बावजूद ए टी एफ 68 रूपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। और 30 रुपये प्रति लीटर से भी कम की लागत वाला डीजल पेट्रोल 90 से 100 रूपये लीटर बेच कर जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है। महिला एकता मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनता से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि खाने पीने की ज़रूरी वस्तुओं के दाम आज आसमान छू रहे हैं। पिछले एक वर्ष में सरसों के तेल के दाम दुगने से भी अधिक हो चुके हैं अब जनता के पास संघर्ष के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।
कार्यक्रम में सरजीत सिंह, प्रेम आर्या, नीमा आर्या, उषा पटवाल, प्रभात ध्यानी, मुनीष कुमार, रजनी सिंह, लक्ष्मी सिंह, शीला शर्मा, कौशल्या चुनियाल, तुलसी छिम्बाल, सरस्वती जोशी, कमलेश कुमार, सीमा सैनी, उबैदुल हक, पंकज कुमार, मनिंदर सिंह, मनमोहन अग्रवाल, महेश जोशी, राजेन्द्र सिंह, कैसर राना, किशन शर्मा, बी डी नैनवाल, दीपक सुयाल समेत बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन में भागीदारी की।