Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

रानीखेत पुलिस तथा एस0 ओ0 जी0 की संयुक्त टीम ने 02 किलो, 810 ग्राम चरस के साथ 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


अल्मोड़ा। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र तथा जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक- 21.07.2021 को कोविड संक्रमण रोकथाम केन्द्र भुजान में नियुक्त उ0 नि0 बृजमोहन भट्ट तथा नीरज भाकुनी प्रभारी एस0 ओ0 जी0 अल्मोड़ा* ने दौराने चैकिंग भुजान बैरियर से वाहन संख्या- UK 01 A 1580 आल्टो कार सवार 1- सुनील कुमार पुत्र गिरीश चन्द्र* ग्राम पंतकोटली तहसील रानीखेत। 2- कैलाश चन्द्र पुत्र ख्याली राम ग्राम सोनी* तहसील रानीखेत, 3- पुष्कर सिंह पुत्र मोहन सिंह ग्राम देवलीखेत,
के कब्जे से 02 किलो, 810 ग्राम चरस परिवहन करते हुए बरामद करने पर उपरोक्त तीनों के विरूद्ध राजस्व उप0 निरीक्षक चौकी महरखोला में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
उक्त सम्बन्ध में नीरज भाकुनी प्रभारी एस0 ओ0 जी0 अल्मोड़ा ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण कैलाश सिंह संविदा कर्मी (पो0 आ0), पुष्कर सिंह टैक्सी चालक है तथा सुनील कुमार कृषि कार्य करता है। तथा पूछताछ के दौरान बताया कि चरस उनकी स्वयं की है तथा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक नीरज भाकुनी (प्रभारी एस0 ओ0 जी0 अल्मोड़ा) उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, कांस्टेबल देवेंद्र तोमक्याल,दीपक खनका एस0 ओ0 जी0 अल्मोड़ा,राजेश भट्ट एस0 ओ0 जी0 अल्मोड़ा भुवन चंद्र,त्रिलोक चंद्र आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News