उत्तराखण्ड
शिक्षा,स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसे ज्वलंत मुददे प्रमुखता से उठायेंगे: प्रकाश
हल्द्वानी। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोक सभा सीट से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने समस्त क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र एवं प्रदेश के अंदर आज भी जन मुद्दे कम नहीं है। जिस परिकल्पना से उत्तराखंड राज्य की मांग की गई थी, वह अभी भी अधूरी ही है। प्रदेश में शिक्षा,स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसे ज्वलंत मुददे विशाल रुप लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर हजारों युवा आज भी दर-दर भटक रहे हैं। सुविधाओं के अभाव में लोग शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं।उन्होंने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज तथा कुमाऊं मंडल का सबसे बड़ा कालेज एमबीपीजी का उदाहरण दिया। कहा नौजवानों को योग्यता आधार पर नहीं मिलता मानदेय।
श्री जोशी ने पर्वत प्रेरणा से बातचीत करते हुए कहा कि वह शिक्षा,स्वास्थ्य व रोजगार जैसे तमाम मुद्दों पर इस चुनाव को लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोक सभा सीट पर किसानों से लेकर नौजवानों तक के बीच जायेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कुमाऊं मण्डल प्रवक्ता नीरज तिवारी भी उनके साथ मौजूद थे।