उत्तराखण्ड
पत्रकार पर हमला, दबंगों की गुंडागर्दी से पत्रकारों में आक्रोश
पर्वत प्रेरणा संवाददाता
हल्द्वानी । शहर के ऊंचापुल क्षेत्र में समाचार कवरेज के दौरान एक स्थानीय पत्रकार पर कुछ दबंग युवकों ने हमला कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कवरेज के दौरान पहले पत्रकार और दबंगों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद विवाद बढ़कर हाथापाई में बदल गया। इस दौरान पत्रकार को चोटें आईं। घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से कृष्णा हॉस्पिटल (नैनीताल रोड) पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है, और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
घटना के बाद हल्द्वानी के पत्रकारों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इधर पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों के खिलाफ ठोस करवाई करने की मांग की है। पर्वतीय पत्रकार महासंघ शुरु से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की मांग करता आया है।



































