कुमाऊँ
पत्रकार रमेश चन्द्र टम्टा को रामनगर इकाई में सर्वसम्मति से दी सदस्यता
रामनगर । नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इकाई रामनगर द्वारा नगरपालिका में इकाई के संरक्षक अनिल अग्रवाल खुलासा के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष उधम सिंह राठौर के द्वारा और संचालन नाजिम कुरैशी के द्वारा किया गया।
मीटिंग में वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्र टम्टा को इकाई में सर्वसम्मति से सदस्यता दी गई, तथा रमेश चंद्र टम्टा को संगठन का उपाध्यक्ष भी नामित किया गया इकाई के सभी सदस्यों ने रमेश चंद्र टम्टा जी का माल्याअर्पण कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में इकाई के संरक्षक अनिल अग्रवाल खुलासा, अध्यक्ष उधम सिंह राठौर, उपाध्यक्ष शीशपाल सिंह (एडवोकेट), महासचिव सलीम अहमद साहिल, सचिव विनोद कुमार कोहली, संगठन मंत्री रोशनी पांडे, प्रचार मंत्री डूंगर सिंह कन्याल, प्रेम शर्मा, नाजिम कुरैशी, मोहम्मद नदीम बिट्टू, मोहम्मद कैफ, शादाब आलम, फरीद कुरैशी आदि शामिल हुए।