उत्तराखण्ड
टनकपुर-बनबसा के पत्रकारों ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस,विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर जिये पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा पत्रकार बंधुओ के लिए उत्सव गार्डन टनकपुर में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के समस्त पत्रकार बंधुओ द्वारा केक काटकर पत्रकारिता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। वहीं गुरुवार की शाम को उत्सव गार्डन में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पत्रकारों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल और प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी, राजपाल चौहान, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा सभी पत्रकारों का माल्यार्पण कर उन्हे उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र चंद देवा ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। कहते हैं समाज को आईना दिखाने का काम पत्रकार करते हैं। पत्रकारिता में देश और समाज के मुद्दों घटनाओं और समाचारों को देश भर के लोगों तक पहुंचाया जाता है। और उन्हें अवगत कराने की कोशिश की जाती है। इस पत्रकारिता को बढ़ावा देने और सराहने के लिए ही हर साल 30 मई के दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। साल 1826 में 30 मई के दिन हिंदी का यह पहला अखबार उदन्त मार्तण्ड निकाला गया था। इसके संपादक जुगल किशोर शुक्ला थे। इस पत्रकार के पहली बार छपने को ही हिंदी पत्रकारिता दिवस का दिन मान लिया गया। इस अखबार का प्रकाशन कलकत्ता के बडा बाजार इलाके में हुआ था। यह अखबार साप्ताहिक था। और हर मंगलवार दिन पाठको तक पहुंचता था।
कार्यक्रम में रविन्द्र सिंह धामी, देवेन्द्र चंद देवा,सुरेश उप्रेती, दीपक धामी, बाबू लाल यादव, राजेंद्र तिवारी, जगदीश तिवारी, रुपेश प्रजापति,आबिद हुसैन सिद्दीकी, भुवन पाटनी,नवी अंसारी,कुन्दन सिंह, विनोद पाल, शुभम गौड़, प्रकाश पुनेडा ,अमित जोशी, मंयक पंत, पुष्कर महर,नवीन भट्ट आदि पत्रकार सहित टेक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार,दरबान मेहरा, निहाल सिंह,मोहन सिंह,गौरव साह,सुरज बोहरा जोगेन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।