कुमाऊँ
फ्रंट लाइन वर्करों को जूस एवं पानी वितरित
हल्द्वानी। सेवा ही संगठन के अंतर्गतभाजपा हल्द्वानी (उ.) मंडल के नगर अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व में नगर के विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी कर रहे फ्रंट लाइन वर्करों को जूस एवं पानी वितरित किया गया, एवं मास्क की उपयोगिता, सोसलडिस्टेंसिग के जन-जागरण लिए कार्यकर्ताओं के साथ अभियान चलाकर जनता को जागरुप किया गया।
आज के इस वितरण में नगर महामंत्री दिशांत टंडन,ज्ञानेंद्र जोशी नगर मंत्री अनिल चंदोला एवं युवा मोर्चा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आकाश गर्ग उपस्थित रहे।
















