कुमाऊँ
कोरोना काल में रामगंगा घाटी में मददगार बन कर उभरे कमल दीप सिंह
थल(पिथौरागढ़ )। सम्पूर्ण विश्व व विशेषकर भारत कोरोना के चलते एक ओर जहां कठिनाइयों का सामना कर रहा है वहीं दूसरी ओर दिगड़ा-मुवानी के क्षेत्र पंचायत सदस्य व युवा सामाजिक कार्यकर्ता कमल दीप सिंह रामगंगा घाटी मुवानी में जनता को कोरोना से बचाने हेतु जागरूकता फैला रहे हैं। विगत 1 हफ्ते से अधिक समय से कमल दीप व उनके साथियों के द्वारा कनालीछीना विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत दिगड़ा-मुवानी में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क, प्रत्येक परिवार को हैंड सेनेटाइजर और प्रत्येक घर को सेनेटाइज करने का कार्य कर रहे हैं, इसके साथ ही ऑक्सिमिटर व थर्मल स्कैनर से जांच भी कर रहे हैं और जरूरतमंदों को पेरासिटामोल व विटामिन सी की गोलियां निशुल्क तौर पर दे रहे हैं और कोरोना से स्वयं बचाव हेतु निवेदन कर रहे हैं।
इसी के साथ सुरौली में एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु होने पर कमल दीप व उनकी टीम के द्वारा मृत व्यक्ति के परिजनों को पीपीई किट सौंपे गए ताकि उनका अंतिम संस्कार हो सके, साथ ही कमल दीप द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुवानी को ऑक्सिमिटर, थर्मल स्कैनर, पीपीई किट, नेबोलाइजर मशीन, वेपोलाइजर, मास्क व सेनेटाइजर भी मदद स्वरूप दिए गए और पुलिस प्रशासन, ग्राम पंचायत दिगड़ा-मुवानी व राजस्व विभाग को भी सहयोग के तौर पर कोरोना राहत सामग्री दी गई।
कमल दीप सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि प्रत्येक तोक के प्रत्येक घर पर पहुंच कर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करने की यह मुहिम है, जो किसी सरकारी मद से नहीं बल्कि कुछ शुभचिंतकों द्वारा दिये गए सहयोग स्वरूप वह रामगंगा घाटी में कर रहे हैं, अभी तक डेढ़ लाख अधिक की राहत सामग्री वह वितरित कर चुके हैं और साथ ही दिगड़ा-मुवानी में मुहिम समाप्त होते ही अन्य गाँवो के व्यक्तियों को जागरूक करने की मुहिम कमल दीप सिंह द्वारा चलाई जानी है, पिछले कोरोना काल में कमल दीप सिंह द्वारा अपने सहयोगकर्ताओ की मदद से अनेक जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री भी वितरित करी थी और इस वर्ष भी रामगंगा घाटी में वह कोरोना जागरूकता अभियान फैला रहे हैं, इसके लिए कमल दीप ने अपने शुभचिंतकों और जागरूकता अभियान में निस्वार्थ रूप से कार्य कर रहे युवाओं को विशेष धन्यवाद दिया है।
रिपोर्ट-अनिल कार्की