कुमाऊँ
हल्द्वानी मीडिया सेंटर में कनिष्क लिपिक पाए गए कोरोना संक्रमित, मीडिया सेंटर किया बंद
उत्तराखंड में जिस प्रकार से नए मामले सामने आते जा रहे हैं इसको देखते हुए हर कोई चिंता में डूबा हुआ है। प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू भी इस वायरस की चपेट मे लोगों को आने से बचाने के लिए लगा दिया है ।हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब मीडिया बंधुओं पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। हल्द्वानी मीडिया सेंटर में एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गया है। जिसके बाद कार्यालय को बंद कर दिया गया है। दरअसल हल्द्वानी मीडिया सेंटर के कनिष्ठ लिपिक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकल आई है। जिसके बाद से पत्रकार बंधुओं में भी कोरोना को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। फिलहाल एहतियात के तौर पर कार्यालय को 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।