Uncategorized
काशीपुर-अम्बेडकर युवा संगठन पदाधिकारियों ने सीबीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्रा को किया सम्मानित

अम्बेडकर युवा संगठन हल्द्वानी के पदाधिकारीयो ने काशीपुर पहुच कर देश मे सीबीएससी बोर्ड 2025 की इंटर मीडियेट की परिक्षा मे देश मे चतुर्थ स्थान प्राप्त करने व प्रदेश मे द्वतीय स्थान प्राप्त करने पर विजन वैली स्कूल काशीपुर की छात्रा कु .अनुष्का प्रियदर्शी जी को
उनके निवास स्थान काशीपुर गढ़वाल सभा मे जाकर मिष्ठान खिलाकर व सम्मान पत्र देकर बधाई व शुभकामनाए दी इस मोके पर संगठन के अध्यक्ष विनोद कुमार पिंनू व उपाध्यक्ष मनोज कुमार मन्नू ,संरक्षक हरीश सिनौली,विनोद कुमार बौद्ध एवं सूरज प्रकाश ने बच्ची के माता पिता उमेश प्रियदर्शी और आशा टम्टा को संयुक्त रूप से इस सफलता के लिए बधाई दी।

