Uncategorized
काशीपुर गोलीकांड: लंच बॉक्स में पिस्टल छिपाकर लाया था छात्र, टीचर पर झोंका फायर
उधमसिंह नगर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। काशीपुर में 9वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने ही टीचर पर गोली चला दी। वजह थी ‘ एक थप्पड़ का बदला’! काशीपुर से आई इस घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। जिस रिश्ते को सबसे पवित्र माना जाता है, उसी गुरु-शिष्य संबंध पर अब सवाल उठने लगे हैं। 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही टीचर पर गोली चला दी। बताया जा रहा है छात्र लंच बॉक्स में तमंचा छुपाकर लाया था। मौका मिलते ही किशोर ने टीचर पर फायर झोंका जो शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे जा लगी।फायरिंग की आवाज सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गंभीर हालत में घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक विवाद की शुरुआत तब हुई जब टीचर ने छात्र को थप्पड़ मार दिया था। बताया जा रहा है इसी बात से नाराज़ छात्र ने ये खतरनाक कदम उठाया है। घटना के बाद से पूरे शिक्षक संघ में आक्रोश है।उधमसिंह नगर जिले के सभी स्कूल आज बंद हैं। अध्यापकों का कहना है कि अगर शिक्षा के मंदिर में ही असुरक्षा का माहौल बनेगा तो बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित रह पाएगा। इस वारदात ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए है कि आखिर हथियार बच्चे तक पहुंचा कैसे? क्या परिवार वालों की कोई जिम्मेदारी नहीं थी? क्या स्कूल प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई? और क्या समाज में गुरु-शिष्य की मर्यादा अब कमजोर होती जा रही है।

