कुमाऊँ
नशा मुक्ति को लेकर कात्यायनी फाउंडेशन ने की व्यापक चर्चा
हल्द्वानी। नशे के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताते हुए कात्यायनी फाउंडेशन संस्था द्वारा आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नशे की प्रवृत्ति के कारण होने वाले जघन्य अपराधों पर विस्तार से चर्चा की गई। यहां दमुवांदूँगा क्षेत्र में पहुंची कात्यायनी फाउंडेशन की टीम ने स्थानीय लोगों को नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ने की अपील की।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष श्रीमती आशा शुक्ला ने सभी से नशा प्रवृत्ति को रोकने को कहा। आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता आर पी पांडे ,दीप्ति चुफाल व महिमा पांडे का स्वागत किया गया।
इस दौरान श्रीमती आशा शुक्ला ने कहा कि कई वर्षों से वह सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रही हैं। इधर कुछ समय से नशा प्रवृत्ति में काफी तेजी दिखाई देने लगी है। उनके द्वारा नशा मुक्ति व गरीब बच्चों की शिक्षा के संबंध में विशेष कार्य किया जा रहा है। आशा शुक्ला ने सभी से कहा कि नशे के खिलाफ आगे आकर इसका हर जगह विरोध होना चाहिए। इस दौरान बतौर अथिति आर पी पांडे, दीप्ति चुफाल व महिला पांडे आदि ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता हरीश मिश्रा करण थापा गीता गायत्री लीला देवी गोविंद जी नंदी देवी सरिता देवी मंजू समेत क्षेत्र की अनेक महिलाएं उपस्थित थी।