उत्तराखण्ड
कौन बनेगा करोड़पति में 12 वर्षीय पुलकित बैठेंगे हॉट सीट पर
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार यहां ग्राम खोला पुनौवानौला के मूलवासी पुलकित गैड़ा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (जूनियर) में 7 दिसंबर को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे| पुलकित की उम्र 12 वर्ष है।
खोला के मूलवासी एमईएस लखनऊ के तकनीकी अधिकारी चंदन सिंह गैड़ा के अनुसार, पुलकित का सामान्य ज्ञान काफी अच्छा है। वह लाल बहादुर शास्त्री मार्ग लखनऊ स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है। वे नित्य और अभिनय के भी शौकीन है। बेटे की दिलचस्पी को देखकर कौन बनेगा करोड़पति के क्विज शो के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया। फोन पर हुए टेस्ट में उन्हें 20 मिनट में 20 सवालों के जवाब देने थे। उन्होंने अपनी काबिलियत से यह पड़ाव पार किया। फिर मिनी इंटरव्यू के लिए उन्हें बुलाया गया और उन्होंने इस बाधा को भी पार कर इस शो में अपना स्थान पक्का किया।
आज 7 दिसंबर रात 9:00 बजे सोनी टीवी पर पुलकित कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देते दिखेंगे|
















