उत्तराखण्ड
Kedarnath : तकनीकी खराबी के बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से बची जान
केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हादसे के दौरान किसी प्रकार के जान-माल की हानी नही हुई है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर के रोटर में खराबी आने के कारण हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जिसके चलते केदारनाथ जा रहे छह तीर्थयात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी है, इस दौरान उनकी सांसें अटक गई।
हालांकि, सफल इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इसमें सवार तीर्थयात्रियों ने राहत महसूस की। वही अब हेलिकॉप्टर सेवा की सुरक्षा को लेकर भी अब सवाल उठाए जाने लगे हैं।रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से 5 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम जा रहा था।
इसी दौरान अचानक केंस्ट्रेल एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी परेशानी सामने आई। इसके बाद लगभग सात बजकर 5 मिनट हेलीकॉप्टर को केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।