उत्तराखण्ड
खटीमा,टनकपुर टेक्सी मैजिक चालकों बीच सवारियों को लेकर हुए विवाद नें लिया लड़ाई झगडे का मोड़,दोनों पक्ष ने दी तहरीर मुकदमा हुआ पंजीकृत
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – आज दिन बुधवार को टनकपुर से खटीमा मार्ग पर मैजिक का संचालन करने वाले टनकपुर निवासी चालक राजेश कुमार नें खटीमा गोटिया निवासी मैजिक चालक गुलमेश के विरुद्ध थाना टनकपुर में प्रभारी निरीक्षक के नाम एक तहरीर दी है। जिसमे राजेश कुमार पुत्र बहादुर राम निवासी ग्राम छीनीगोठ नें खटीमा गोटिया निवासी गुलमेश पर आरोप लगाते हुए बताया बीते दिन सोमवार की रात्रि 8:30 बजे पीलीभीत चुंगी पर खटीमा निवासी गुलमेश द्वारा गाली गलोच करते हुए मारपीट की गयी और अपने मैजिक वाहन से उसे कुचलने की कोशिश की गयी ।इस दौरान राजेश कुमार के पैर व सीने में गुम चोट आयी है तहरीर में और बताया गुमलेश पूर्व से ही कई आपराधीक गतिविधियों में शामिल रहा है। इस घटना पर श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में राजेश कुमार पुत्र बहादुर राम निवासी ग्राम छीनीगोठ नें टनकपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर से खटीमा गोटिया निवासी गुलमेश द्वारा टनकपुर निवासी राजेश कुमार पर लड़ाई झगड़ा किए जाने के आरोप लगाते हुए राजेश कुमार के विरुद्ध टनकपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गयी है। उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया बीते दिन दोनों टैक्सी चालकों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिस संबंध में दोनों पक्ष ने टनकपुर थाना में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आगे की जांच करवाई की जा रही है इस दौरान राजेश कुमार, रामु, चौधरी, धामी वीरेंद्र, बब्बन, रवि कुमार, दीना, मुकेश कांडपाल, काका आदि मैजिक चालक मौजूद रहे।