कुमाऊँ
नगर निगम के खोखले दावों की बारिश ने खोली पोल
नगर निगम हल्द्वानी द्वारा शहर में विकास को लेकर काफी बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन जब आज प्रातः मूसलाधार बारिश सुबह हुई तो इस बारिश में निगम के द्वारा किए गए सभी दावों की पोल खोल दी। बता दें कि सिर्फ डेढ़ घंटे चली बारिश से शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव देखने को मिला और इस जलभराव के चलते वाहन व पैदल चलने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हल्द्वानी शहर में नगर निगम के द्वारा दावा किया जा रहा था कि बरसात का मौसम आने से पहले हमने सभी नालियों को साफ व जलभराव होने वाली स्थितियों से निपटने का पुख्ता इंतजाम कर लिया है वही आज सिर्फ डेढ़ घंटा हुई मॉनसून की बारिश में यह साबित कर दिया कि नगर निगम के द्वारा किए गए सारे दावे झूठे व खोखले थे, बात करें हल्द्वानी के इलाकों की तो मुखानी लालडांठ और बरेली रोड पर भारी जल भराव देखने को मिला और कई जगह पानी लोगों के घरों में भी घुस गया।
हल्द्वानी में काफी लंबे समय से मॉनसून का महीना आने के बाद बारिश के चलते इस प्रकार की जलभराव की समस्याएं सामने आती रहती है और सड़कें बारिश के मौसम में सड़के कम तालाब ज्यादा बन जाती है जिसकी वजह से राहगीरों को चलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जहां पर नगर निगम काफी बड़े-बड़े दावे करता है कि हल्द्वानी शहर को बेहतर बनाया जा रहा है और जलभराव की स्थिति से निपटने की तैयारियां भी हम कर चुके हैं लेकिन क्या वास्तविकता में इस प्रकार का कार्य हल्द्वानी शहर में नगर निगम के द्वारा हो पाया है क्या वास्तविकता में नगर निगम के द्वारा नालियों की सफाई की गई है क्या सच में हल्द्वानी शहर में बारिश का मौसम होने पर सड़कों पर पानी नहीं भरता है ऐसा न जाने कितने सवाल है जो नगर निगम से पूछे जाते लेकिन उसके बावजूद पर नगर निगम दावा करता है कि उनके द्वारा विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं।
रिपोर्ट अंकुर सक्सेना