कुमाऊँ
खुलेआम जुआ खेलते दस लोगों को किया गिरफ्तार
बागेश्वर । कोतवाली पुलिस ने नगर में खुलेआम जुआ खेलते दस लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से ताश की गड्डी के साथ नगदी भी पकड़ी है।
कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि नगर में जुआ, सट्टा लगाने की शिकायत लंबे समय से आ रही थी। जुए की लत के चलते घरेलू हिंसा में बढ़ोतरी भी होने की भी आशंका रहती है। जुए में हारने के बाद जहा आर्थिक हानि होती है वही मानसिक क्षति भी उठानी पड़ती है। ऐसे में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात पुलिस ने अभियान चलाया तो दस लोग जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए। इनके पास से ताश की गड्डी व हजारों रुपये की नगदी भी पाई गई। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल नेगी ने बताया कि नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास किया जा रहा है।मित्र पुलिस हर पल गश्त कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने की कोशिश कर रही है।शांति व्यवस्था में दखल डालने वालेअराजक तत्वों पर उचित कार्रवाई कर मुकदमा कायम किया जाएगा।
उन्होंने शांति व्यवस्था में बाधक बनने, गुंडागर्दी करने वाले अराजकों पर नकेल कसने के लिए आमजन से सहयोग करने की बात कही।वही नशे के दलदल में गलत संगत में जा युवाओं को नशे की प्रवृति पर रोक लगाने के लिए अभिवावकों से नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने में सहयोग की अपील की। जुआरियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाल कैलाश सिंह नेगी खष्टी बिष्ट नरेन्द्र गोस्वामी,महेन्द्र सिंह जीना,गिरीश बजेली, तारा सिंह गढ़िया सुबोध रावल, धन सिंह आदि मौजूद थे।
कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र में अराजकता करने वाले एक गैंग के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसमें अधिकतर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमे किए है।वही लंबे समय से अराजकों में मुकदमे होने से गुंडागर्दी करने वालों में कानून का भय बना हुआ है।