Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

जिला पंचायत सदस्य टनकपुर से निर्दलीय प्रत्याशी किरन देवी ने अपने धुआँ-धार प्रचार के बीच किया घोषणा पत्र जारी, उद्देश्य राजनीती नहीं सिर्फ समाज सेवा।

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर (चम्पावत ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्दलीय शिक्षित प्रत्याशी किरन देवी ने राजनीती नहीं सिर्फ समाज सेवा के उद्देश्य से चुनाव चिन्ह कलम दवात का धुआँ-धार प्रचार करते हुए एक घोषणा पत्र जारी किया।

उन्होंने ग्राम नायकगोठ, ग्राम बस्तिया, ग्राम आमबाग, ग्राम फागपुर, ग्राम बसानीगोठ, ग्राम उचोलिगोठ, ग्राम छीनीगोठ में धुंआ-धार प्रचार किया इस दौरान प्रत्याशी किरन देवी को ग्रामीणों का आपार समर्थन मिला। निर्दलीय प्रत्याशी किरन देवी ने निस्वार्थ भाव होकर मिडिया से रूबरू होते हुए ग्रामीण जनता से एक योग्य शिक्षित और क्षेत्र का विकास करने के साथ चुनाव के बाद भी जनता की आवाज बनकर काम करने वाली प्रत्याशी को चुनने की अपील करी। जिला पंचायत सदस्य की निर्दलीय प्रत्याशी किरन देवी ने प्रमुख संकल्प एवं प्राथमिकताओं के साथ जारी किये गए घोषणा पत्र में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर विशेष रूप से काम करने का विश्वास जनता को दिलाया गया।

जाने घोषणा पत्र में क्या हैं प्रमुख बिंदु।

1-शिक्षा का सशक्तिकरण एवं सभी स्कूलों में साफ-सुथरी बिल्डिंग, शौचालय,पुस्तकालय और स्मार्ट क्लास की व्यवस्था एवं छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति और साइकिल योजना के साथ एक स्थाई छात्रावास पर काम किया जायेगा।
2- जल बिजली व हर घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाना और सभी गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाना एवं नाली कूड़ा प्रबंधन के साथ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
3- सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने के साथ सभी गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ना और टूटी सड़कों की मरम्मत व इंटरलॉकिंग रास्तों का निर्माण कर सामुदायिक भवन, पंचायत कार्यालयों का नवीनीकरण किया जायेगा।
4- प्रत्येक गांव में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना, स्वास्थ्य केंद्रों को सुसज्जित करना, आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलवाना और महिला स्वास्थ्य शिविर व बुजुर्गों के लिए मेडिकल चेकअप कैंप जैसी अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
5- किसान और मजदूर हित में योजनाओं का विस्तार किया जाएगा, बीज, खाद और फसल बीमा कि पारदर्शिता के साथ मनरेगा के तहत नियमित रोजगार दिलाया जायेगा।
6- महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष योजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा, सिलाई-कढ़ाई अगरबत्ती,मसाला पैकिंग जैसे गृह उद्योग स्वयं सहायता समूहो का गठन किया जाने के साथ बैंक लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, पंचायत स्तर पर महिला प्रशिक्षण केंद्र चलाये जाएँगे।
7- हर गांव में शादी जैसे विभिन्न पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निशुल्क सामुदायिक टेंट, कुर्सी, बर्तन, दरी की व्यवस्था किये जाने के साथ विवाह भोज या अन्य आयोजन के लिए निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
8- हर सप्ताह रविवार को गांव में जनसंवाद कर समस्याओ का समाधान किया जायेगा, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों से सीधा संवाद सीधा समाधान रहेगा।
9- चुनाव के बाद भी जनसम्पर्क जारी रखते हुए आपकी बेटी बनकर आपके दरवाजे पर दस्तक देती रहूंगी।
10- वन विभाग से समन्वय बनाते हुए जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए तारबंदी, सोलर लाइट लगवाई जायगी एवं जानवरों द्वारा फसलों को पहुंचाई गई छती पर जल्द मुआवजा दिलाया जायेगा।
11- बाढ़ रोकथाम और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पक्की दीवारें व जल निकासी के साथ राहत केंद्र व नाव सुविधा पर कार्य किया जायेगा।
12- भूमिहीनों के लिए भूमि अधिकार दिलाये जाने व पात्र भूमिहीन परिवारों को सरकारी जमीन पर पट्टा दिलाने के साथ इंदिरा आवास योजना का लाभ को धरातल पर लाया जायेगा

More in Uncategorized

Trending News