उत्तराखण्ड
जानिए कितने करोड़ की लागत में बनने जा रहा है उत्तराखंड की इस झील के ऊपर 800 मीटर लंबा ट्रांसपेरेंट ग्लास ब्रिज
टिहरी। यहां पर सरकार के द्वारा स्थानीय निवासियों को काफी एक बड़ी सौगात मिलने वाली है बता दे कि टिहरी झील पर जल्द ही ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) ग्लास ब्रिज का निर्माण होगा। इसके लिए डीपीआर बनने की शुरुआत हो चुकी है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी टिहरी झील समग्र विकास योजना के तहत झील का विकास हो रहा है और पर्यटन के लिहाज से कई महत्वपूर्ण कार्यों का किया जाना तय हुआ है। जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी झील में तकरीबन 800 करोड़ की लागत से विकास कार्य होने तय हुए हैं और इसी के तहत मदन नेगी से धारकोट के बीच 800 मीटर लंबे ग्लास ब्रिज का निर्माण होगा।
धारकोट पहुंचने के बाद 6 किलोमीटर पैदल ट्रैक से सीधे प्रतापनगर महल तक पहुंचा जाएगा.टिहरी झील पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और यही कारण है कि सरकार टिहरी झील समग्र विकास योजना पर इतना फोकस कर रही है।कुल 800 करोड़ की लागत से टिहरी झील में पर्यटन विकास के कार्य होने हैं। 800 मीटर के पारदर्शी ग्लास ब्रिज के अलावा ही टिहरी झील के बीच में मौजूद टापू में भगवान शिव की मूर्ति, हाट बाजार और टिहरी रोपवे का आधुनिकीकरण भी केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा। टिहरी झील के निर्माण की कार्यदायी संस्था वैपकोस की टीम ने झील का निरीक्षण किया और अब डीपीआर बनानी शुरू कर दी गई है। प्रतापनगर निवासियों की सुविधा के लिए टिहरी झील में रोपवे का विकास भी किया जाएगा। टिहरी जिले की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि टिहरी झील के ऊपर ग्लास ब्रिज निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा.