उत्तराखण्ड
जानिए सीएम धामी ने बागियों को लेकर क्या दिया जवाब
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बद्रीनाथ पहुंचे। उत्तराखंड की सियासत में उठ रहे बगावती सुरों और बागियों को लेकर सीएम धामी ने पत्रकारों के सवाल में शालीनता से जवाब देते हुए कहा कि भाजपा का इतना बड़ा परिवार है। चलता रहा है।
सीएम ने कहा कि हमने कभी मुद्दा नहीं बनाया। सीएम धामी ने कहा कि अभी तीन विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की है। अगर कोई इधर जा रहे उधर जा रहे ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।आपको बता दें कि बीते कई दिनों से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उमेश काऊ चर्चाओं में है। खबरें आ रही है कि वो पार्टी से नाराज हैं। उन्होंने बीते दिनों खुद कहा कि वो अपने कार्यकाल से खुश नहीं है जिससे बगावती सुर देखने को मिले. हालांकि मीडिया से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने साफ किया कि वो भाजपा छोड़कर नहीं जा रहे हैं।
लेकिन भाजपा में हड़कंप इसलिए मचा जब हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ की प्रीतम सिंह के साथ तस्वीर वायरल हुई। वहीं बीते दिन प्रदेश अध्यक्ष ने हरक सिंह को फोन किया और मुलाकात भी की। इसके बाद हरक सिंह और काऊ को मनाने विजय बहुगुणा भी देहरादून आए। चाहे किसी ने कुछ ना कहा हो लेकिन मीडिया और जनता ने भाजपा में जो हलचल देखी उसे देखकर सबने अंदाजा लगाया कि भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।