उत्तराखण्ड
जानिए क्यों हुआ पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक के ऊपर मुकदमा दर्ज
साइबर अपराध को लेकर एक बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है यहां पर साइबर थाना पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने बैंक का हेल्पलाइन नंबर बताकर एक उपभोक्ता को साइबर ठग का नंबर दे दिया। जिस पर फोन करने से उपभोक्ता के खाते से एक लाख रुपये निकल गए।स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को हरकी पैड़ी, हरिद्वार निवासी कमलजीत कौर ने साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। इसमें बताया कि उनके पति का हरिद्वार में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में चालू खाता है। इस खाते का एटीएम कार्ड बंद हो गया था, जिसे दोबारा चालू कराने के लिए उन्होंने शाखा प्रबंधक से संपर्क किया। कमलजीत का आरोप है कि शाखा प्रबंधक की तरफ से उनके पति को एक मोबाइल नंबर दिया गया, जिसे शाखा प्रबंधक ने बैंक का हेल्पलाइन नंबर बताया और एटीएम चालू कराने के लिए उस पर फोन करने को कहा।महिला के पति ने उक्त नंबर पर फोन किया तो फोन रिसीव करने वाले शख्स ने खाते की जानकारी लेकर उससे एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने शाखा प्रबंधक से इसकी शिकायत की, लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसएसपी ने बताया कि प्रकरण में बैंक के शाखा प्रबंधक व अन्य स्टाफ की भूमिका की जांच की जाएगी। आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने पहले भी इस तरह ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की होगी।