कुमाऊँ
सीएम से मिले कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख कन्याल
कालाढूंगी। ब्लॉक प्रमुख संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से देहरादून में मुलाकात की। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने कोटाबाग, कालाढूंगी व बैलपड़ाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदहाल पड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे होते हैं, इन अस्पतालों में मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिल पाती है। जिस कारण लोगों को हल्द्वानी में महंगे अस्पतालों में अपना ईलाज करने को विवश होना पड़ता है।