उत्तराखण्ड
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने लोहाघाट मायावती आश्रम और अन्य व्यवस्थाओं का किया निरिक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट – विनोद पाल
लोहाघाट – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनपद चम्पावत के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम हेलीपैड छमनिया, गलचौड़ा व अद्वेत मायावती आश्रम लोहाघाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। अपने निरीक्षण के दौरान आयुक्त दीपक रावत ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे हेलीपैड से गलचौड़ा सम्पर्क मार्ग व स्टेडियम के प्रशासनिक भवन में बनाए जा रहे सेफ हाउस निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया वहां किये जा रहे कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्यों को किया जा रहा हैं उनमें गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य किए जाएं। सभी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किए जाए। इस दौरान उन्होंने गलचौड़ा से मायावती आश्रम तक लोनिवि व एन एच द्वारा सड़क में किए जा रहे सुधारीकरण का भी निरीक्षण किया, जिसके बाद सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुक्त कुमाऊं द्वारा अद्वैत मायावती आश्रम लोहाघाट पहुंचकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अद्वैत मायावती आश्रम के प्रबंधक स्वामी सुद्धिदानंद महाराज से जानकारी ली।
बता दे की जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के चलते जनपद के लोहाघाट क्षेत्र को सजाया जा रहा है वहां विभिन्न स्वच्छता आदि के कार्य हो रहे हैं। छमनिया चौड़ से मायावती आश्रम तक के सम्पर्क मार्ग की व्यवस्था हेतु आयुक्त रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए इसके अतिरिक्त आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा से जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, उप जिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि,एन एच,आरडब्ल्यूडी,पीएम यूपीआरएन,डीडीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।