उत्तराखण्ड
कुमाऊँ महोत्सव -विधायक तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर किया शुरू
-नवीन बिष्ट
अल्मोड़ा। कुमाऊं महोत्सव नंदा देवी मंदिर परिसर से विभिन्न झांकियों के साथ शुरू हो गया है। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम ,दिशा अकैडमी , पाईन वुड स्कूल , विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज ,जीजीआई सी की बालिकाओं एवं होली अंजलि बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति तथा छोलिया नृत्य के साथ शुरू हुआ। साइकिल रैली एवं रन फॉर फन ,लाला बाजार ,चौक बाजार,कारखाना बाजार,कचहरी बाजार, जोहरी बाजार, गंगोला मोहल्ला होते हुए मुरली मनोहर मंदिर परिसर में पहुंचा। कार्यक्रम का उद्घाटन नंदा देवी मंदिर परिसर में गोल्डी मसाले उत्पाद के वरिष्ठ व्यवसायी सी एल वर्मा ने रीबन काटकर किया गया ।
इस अवसर पर कुमाऊं महोत्सव के संरक्षक अमरनाथ सिंह नेगी, महोत्सव की उद्घोषिका गीतम शर्मा, दीपक कुमार, शगुन त्यागी, हर्षिता तिवारी, लता तिवारी, गोविंद मेहरा, विजय मेहता, अतुल “सर,”” चेतन पांडे, पंकज भगत, मुकेश मेहता, पुष्पा नेगी, प्रीति बिष्ट, चंद्रकला बिष्ट , दीप्ति रावत, रीता तिवारी, नीमा भाकुनी, आदि-आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर चौधानपाटा में साइकिल रैली एवं रन फॉर फन के कार्यक्रम का उद्घाटन मनोज तिवारी विधायक अल्मोड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुमाऊं महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, मुख्य मुख्य खेल संयोजक हरीश कनवाल, गिरीश मल्होत्रा नवीन बिष्ट, राजू बिष्ट,विनीत बिष्ट, पंकज भगत, पंकज ,विजय मेहता जगदीश ,निशा बिष्ट के साथ कोच मनीष कंवल , लता अरोड़ा ,प्रभा नेगी जीवन प्रकाश सहित मनीष जोशी भैरव गोस्वामी आधी आधी मौजूद रहे।