Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कर्फ्यू में ढील न मिलने पर खफा व्यापारियों ने भाजपा विधायक आवास के बाहर दिया धरना

रुद्रपुर/हल्द्वानी। राज्य सरकार के द्वारा करोना कर्फ्यू के दौरान व्यापारियों को राहत न देने पर रुद्रपुर में नाराज व्यापारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है और व्यापारियों ने एक जुट होकर यहां विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उधर हल्द्वानी के व्यापारी दोपहर बाद भीख मांग कर सरकार को आइना दिखाने की तैयारी कर रहे है। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने पहले ही साफ कर दिया था कि कोविड कर्फ्यू के अगले चरण में व्यापारियों को राहत नहीं दी गई तो सरकार से व्यापारियों की आमने सामने की जंग होगी।
जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि व्यापारी बैंक की किस्त नहीं दे पा रहे हैं बिजली का बिल उन पर चढ़ता जा रहा है इसके अलावा व्यापारियों के ऊपर अब रोजी-रोटी का संकट भी मंडराने लगा है जो सरकार व्यापारियों के बारे में सोचने की बजाय उनकी अनदेखी कर रही है जबकि अन्य राज्यों में बाजार खोलने की अनुमति दी गई है।
बीजेपी विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से बात कर व्यापारियों की समस्या से अवगत कराएंगे और जल्दी व्यापारियों को राहत देने वाला मुख्यमंत्री के माध्यम से ऐलान करेंगे ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके। व्यापारियों ने विधायक को याद दिलाया कि उन्होंने पहले भी उनसे अपनी समस्याओं पर चर्चा की थी तब विधायक ने कहा था कि वे सीएम से इस मामले पर बात करेंगे लेकिन सराकर ने एक हफ्ते का कर्फ्यू और बढ़ाकर व्यापारियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News