Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

लापरवाही पर निगम अफसरों को लगी लताड़

हल्द्वानी। नगर निगम की घोर लापरवाही के चलते अफसरों ने एक दूसरे पर पल्ला झाड़ा, आपको बता दूं एनक्लेव कॉलोनी आरटीओ की रोड 5 साल पहले ही पास हो चुकी थी। सोशल वर्कर बी सी पंत ने इस का मुद्दा एक हफ्ता पहले उठाकर देहरादून उच्च अधिकारी और प्रशासन के उच्च अधिकारी और जनता के सामने वीडियो और फोटो दिखाई थी। जिस पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से एनक्लेव आरटीओ रोड स्थित सभी लोग मिले, मंत्री द्वारा निगम के अफसरों की फटकार लगी है। एनक्लेव कॉलोनी वालों ने श्री पंत से कहा अगर आप इस मुद्दे को नहीं उठाते तो हम इंतजार करते रह जाते।
उन्होंने कहा अगर जल्दी सुनवाई नहीं होती है तो धरना दिया जाएगा। के रहने वाले लोगों ने सोशल वर्कर को अपने क्षेत्र में बुलाया था उसका वीडियो बनाकर देहरादून और उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया था आज देखने में यह आ रहा है कॉलोनी वालों को से बढ़कर ने अपने माध्यम से ही बात की थी निगम के अफसरों से और कॉलोनी ने सभी को नंबर भी दिया था निगम के अफसरों का. उन्होंने कहा हम बंशीधर भगत जी के पास जा रहे हैं तो मैंने जो भी दे दो तो आप बिल्कुल जाइए और देखिए अपने आप 5 साल से रुका हुआ काम क्यों नहीं हुआ यहां रोड पास हुई थी वहां रोड बनाई

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में परिवार रजिस्टर बनाने का कार्य शुरू
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News