उत्तराखण्ड
सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर युवक से की लाखों की ठगी
ठगी को लेकर राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर शातिर ने एक युवक से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। काफी समय बाद भी जब पीड़ित को नौकरी नहीं मिली तो उसने अपनी रकम वापस मांगी, मगर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि वर्ष 2017 में चंदन सिंह निवासी ग्राम चमोली, रानीखेत, अल्मोड़ा की मुलाकात अरविंद सुंदरियाल निवासी नत्थनपुर से हुई थी। आरोपित ने कहा कि वह सचिवालय में नौकरी करता है और वहां उसकी भी नौकरी लगवा सकता है। आरोपित ने पीड़ित से एक लाख, 49 हजार रुपये अलग-अलग किश्तों में ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं लगी। इस मामले में पीड़ित ने रानीखेत में पुलिस को शिकायत दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी का भाई सचिवालय में नौकरी करता है। वह पूर्व में कई अन्य युवकों को ठग चुका है। अभी वह फरार है। आरोपी की तलाश जारी है।