Connect with us

उत्तराखण्ड

लालकुआं व SOG ने चार नशा तस्करो को 60 नशीले इन्जेक्शन तथा 52 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी अधीनस्थों को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14-01-25 को थाना लालकुआं व जनपद SOG पुलिस टीम द्वारा थाना लालकुआँ क्षेत्र स्थित सुभाष नगर बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग तथा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये गये संयुक्त चैकिंग अभियान कार्यवाही के तहत अभियुक्तगण को 60 नशीले इंजेक्शन तथा 52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा- 08/21/29 NDPS act के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा दौराने गिरफ्तारी उपरोक्त नशीले इंजेक्शन चच्चा तथा शमीम निवासी बहेडी बरेली नाम के व्यक्तियों से खरीदकर लाना बताया गया है। जिसके आधार पर तस्करी के श्रोत के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए नियमानुसार वैधानानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त व बरामदगी –
01- तसलीम रजा पुत्र रजा हुसैन निवासी—इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास वनभूलपुरा नैनीताल के पास से20 अद्द Buprenorphine Injection 2 ml व 20 अद्द Avil 10 ml शीश (कुल- 40 अद्द)

02-शाहरूख पुत्र इसरार अहमद निवासी—ला0न0-17 वार्ड न0-25 थाना- वनभूलपुरा हल्द्वानी नैनीताल 10 अद्द Buprenorphine Injection 2 ml व 10 अद्द Avil 10 ml इंजैक्शन शीश (कुल-20 अद्द) के अन्तर्गत धारा– 08/22/29 NDPS Act

यह भी पढ़ें -  उत्तरायणी मेले से लौट रही थी किशोरियां, ABDO अधिकारी ने रौंदा, एक की मौत, दो घायल

03- मौ0 शौएब पुत्र तनवीर अहमद मूल निवासी– मोहल्ला शेखुपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली (उ0प्र0) हाल निवासी—इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास वनभूलपुरा के पास 24 ग्राम शुद्ध वजन स्मैक।

04- मौ0 रिजवान उर्फ मंत्री पुत्र बसरूद्दीन R/O इन्द्रानगर मोहम्मदी मस्जिद के पास, वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा ( नैनीताल) के पास से 28 ग्राम स्मैक शुद्ध वजन (दोनो अभियुक्तगणो के पास से *कुल-52 ग्राम स्मैक किमत- 15 लाख 60 हजार रू0)

अभियुक्तगण मो .रिजवान, मो .शाहरूख तथा तसलीम रजा पूर्व में भी NDPS act के अन्तर्गत जेल जा चुका है। जिनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News