Connect with us

Uncategorized

लालकुआं पुलिस ने पकड़े दो शराब तस्कर, 267 पाउच कच्ची शराब के साथ किए गिरफ्तार

मीनाक्षी

लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो तस्करों को कुल 267 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत यह कार्रवाई एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के निर्देशन और सीओ दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में की गई। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल द्वारा किया गया।
पहली गिरफ्तारी में गुरुदेव सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी नजीमाबाद ढौराडाम, थाना किच्छा, उम्र 20 वर्ष, को इमलीघाट सीमेंट के पिलर गौला नदी के पास से पकड़ा गया। उसके पास से 218 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई, जिसे वह मोटरसाइकिल (प्लेटिना) के माध्यम से अवैध रूप से ले जा रहा था।

दूसरी कार्रवाई में मनोज सिंह थापा पुत्र कैलाश सिंह थापा, निवासी बेरीपड़ाव गौला गेट झोपड़पट्टी हल्दूचौड़, को बेरीपड़ाव गौला गेट बैरियर के पास से 49 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

दोनों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे क्रम संख्या 145/25 और 146/25 दर्ज कर लिए गए हैं।

गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह,उ0नि0 शंकर नयाल,कानि0 477 विरेन्द्र रौतेला,कानि0 882 दयाल नाथ,कानि0 570 गुरमेज सिंह,कानि0 84 उमेश गिरी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चरस के साथ गिरफ्तार हुए बाइक सवार युवक

More in Uncategorized

Trending News