Connect with us

Uncategorized

लालकुआं के नए एसडीएम तुषार सैनी ने संभाला चार्ज

मीनाक्षी

लालकुआं। शनिवार को पीसीएस अधिकारी तुषार सैनी ने लालकुआं के नए एसडीएम के रूप में विधिवत चार्ज ग्रहण किया। दो दिन पूर्व जिलाधिकारी द्वारा कई एसडीएम और तहसीलदारों के तबादले किए गए थे, जिसके अंतर्गत तुषार सैनी को लालकुआं क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई। तहसील परिसर में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में उन्होंने पदभार संभाला और अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया।
उन्होंने कहा कि न्यायिक कार्यों में तेजी लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे और वर्षों से लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। साथ ही, सरकारी योजनाओं और सुविधाओं को दूरस्थ क्षेत्रों तक त्वरित गति से पहुंचाने पर उनका विशेष जोर रहेगा। एसडीएम सैनी ने यह भी आश्वासन दिया कि लालकुआं क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान यथासंभव तहसील से ही किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के 659 उपनल कर्मियों का वेतन कई महीनों से बकाया, दी आंदोलन की चेतावनी

More in Uncategorized

Trending News